पीलीभीत: 10 हजार के नकली नोट के साथ STF बरेली ने धरे चार सौदागर, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर से आते वक्त घेराबंदी कर गजरौला क्षेत्र में की गिरफ्तारी

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। नेपाल सीमा से सटे जनपद पीलीभीत में एक बार फिर नकली नोट के सौदागर धरे गए। एसटीएफ बरेली ने गजरौला पुलिस को साथ लेकर घेराबंदी की और चार तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जोकि पश्चिम बंगाल से लाए गए थे। इन्हें बाजार में खपाने की तैयारी थी। एसटीएफ निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।

पिछले कई दिनों से एसटीएफ नकली नोट के सौदागरों की सुरागरसी में जुटी हुई थी। शनिवार को सूचना मिली कि कार में सवार होकर चार तस्कर नकली नोट की खेप लेकर पीलीभीत की तरफ आ रहे हैं। इस पर एसटीएफ बरेली की फील्ड इकाई के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह टीम के साथ पीलीभीत आए और गजरौला थाने से पुलिस बल लेने के बाद माला मोड़ पर घेराबंदी कर दी।

जिसके बाद काले रंग की टाटा टियागो गाड़ी को रोकने का इशारा किया। इस पर तस्करों ने वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन धरे गए। टीम ने चार आरोपी न्यूरिया थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी मनोज गोलदार, ग्राम टांडा विजैसी निवासी चितरंजन राय उर्फ टोनी उर्फ सोनू, रामपुर जनपद के विलासपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी देवव्रत बाछाड़ और उधमसिंह नगर उत्तराखंड के रुदपुर थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी संदीप राय को धर दबोचा।

उनके पास से 500 के 19 और 100 के पांच नकली नोट यानि कुल दस हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। थाने लाकर सभी से पूछताछ की गई तो पश्चिम बंगाल से लाकर बाजार में नकली नोट खपाने की बात निकली। देर शाम चारों के खिलाफ एसटीएफ निरीक्षक की आरे से धारा 420, 489-बी, 489-सी, 34 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।

एसटीएफ और गजरौला पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोट के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  पूछताछ में सामने आए क्लू पर भी गंभीरता से काम कराया जा रहा है।  गहनता से पड़ताल चल रही है। नकली नोट पश्चिम बंगाल से लाकर बाजार में खपाए जाने थे--- सतीश चंद्र शुक्ला, सीओ सिटी।

संबंधित समाचार