रुद्रपुर: दहेज उत्पीड़न का आरोप, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On


रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रीत विहार कॉलोनी फाजलपुर महरौला निवासी विवाहिता ने ससुरालियों पर गर्भावस्था में पीटकर घर से बाहर निकालने और पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रीत विहार कॉलोनी फाजलपुर महरौला निवासी माधुरी शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी 2017 को उसकी शादी सन्नी शर्मा निवासी हर्ष विहार कॉलोनी, मंडोली उत्तर पूर्वी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति सहित ससुराली दहेज न लाने का ताना मारने लगे। ससुरालियों ने दिल्ली में प्लाट खरीदने और पांच लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए। असमर्थता जताई पर 28 जुलाई 2018 को ससुरालियों ने पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: गरमपानी: चार दिन से अंधेरे में डूबा है बेतालघाट ब्लॉक का जाख गांव

संबंधित समाचार