बरेली: जंक्शन पर खतरे की घंटी बजा रही है ढही नाली की दीवार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर लाइन नंबर एक और दो के बीच मौजूद नाली की दीवार एक बार फिर ढह गई है। जिसकी वजह से दीवार किनारे ट्रैक पर मौजूद नाली बंद हो गई है। इससे बारिश में ट्रैक पर पानी भर सकता है और रेल संचालन प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास- दानिश आजाद अंसारी

कुछ महीने पहले इसी दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था। रेल लाइन के बराबर में ढही दीवार की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से दिखाया तो इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी जागे। टूटी हुई नाली की दीवार को दुरुस्त कराया गया, लेकिन अब उससे आगे एक बड़ा हिस्सा फिर ढह गया है। अगर तेज बारिश हुई तो रेलवे ट्रैक पर पानी भरने का भी खतरा है।

जिससे रेल यातायात भी प्रभावित हो सकता है। हालांकि यह बाउंड्री पिछले कई दिन पहले ढह गई थी। इंजीनियरिंग से लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों का गुजर इस तरफ से होता है। बावजूद इसके किसी की नजर ऐसा लगता है इस पर नहीं पड़ी। वहीं इंजीनियरिंग के अधिकारियों का कहना है कि टूटी हुई नाली की बाउंड्री को दुरुस्त करा दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: दुनिया के विश्वविद्यालयों में शामिल होने की दौड़ में रुहेलखंड विश्वविद्यालय

 

संबंधित समाचार