बरेली: संकटमोचक हनुमान मंदिर में हुआ द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास रोड पर महानगर टाउनशिप स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रीराम दरबार स्थापना के उपलक्ष्य में रविवार को द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सुबह से ही मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व पूजा पाठ के आयोजन हुए।
पं. वीरेश गौड़ शास्त्री और नगेंद्र गौड़ ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की। इसके बाद दिन भर धार्मिक आयोजन चलते रहे। इस अवसर पर जीके शर्मा, मधु शर्मा, हेमंत शर्मा, अरविंद चौहान, उमाकांत शर्मा, अमर सिंह परमार, अनिल पाठक, सुधीर उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर खतरे की घंटी बजा रही है ढही नाली की दीवार
