बरेली: बिना अनुमति के किया बेसमेंट का निर्माण तो माना जाएगा अवैध खनन, पड़ेगा जुर्माना 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जनपद के डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा है कि परियोजनाओं एवं ऐसे व्यवसायिक भवन, जिनके बेसमेंट का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर से अधिक हो, के परियोजना प्रस्तावक/आवेदक द्वारा उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमानुसार, 1963 (यथा संशोधित) के नियम-52 के अन्तर्गत अनुज्ञा पत्र लिया जाना अनिवार्य है। 

उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के बेसमेंट का निर्माण किया जाना अवैध खनन की श्रेणी में माना जाएगा और अवैध खनन पाये जाने पर उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमानुसार, 2021 के नियम-58 के अन्तर्गत यह प्रावधान है, कि जो कोई नियम-3 के उपबंधों का उल्लंघन करें व दोष सिद्ध हो जाने पर दोनों में से किसी प्रकार के कारावास के दंड से दंडनीय होगा। जो पांच वर्ष तक हो सकता है अथवा अर्थदंड से दंडनीय होगा, जो प्रति हेक्टेयर क्षेत्र के लिए लाख रुपए एवं अधिकतम पांच लाख रुपये तक हो सकता है अथवा दोनों दण्डों से दंडनीय होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: चोरी की 7 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

संबंधित समाचार