बरेली: चोरी की 7 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जतनगर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मुकदमे का सफल अनावरण कर वाहन चोरी में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 मोटर साइकिल बरामद की हैं। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस सुदामा दिवाकर, ताजिम और समीर को गिरफ्तार किया है। सुदामा दिवाकर करमपुर चौधरी राधा स्वामी सत्संग ग्राउण के पास थाना इज्जतनगर, ताजिम काजीटोला सलानी शयामतगंज थाना बारादरी और समीर 51 सूफी टोला श्यामत गंज थाना बारादरी बरेली का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें- बरेली : चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा मिलने की उम्मीद अभी बाकी, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर 03 मोटर साइकिल बरामद कीं इसके अलावा अभियुक्तों की निशादेही पर पर मुड़िया अहमद नगर के जंगल में हाइवे के पास से चोरी की गई अन्य 04 मोटर साइकिल भी बरामद की गईं। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरेली व बदायूं जनपदों के अलग-अलग थानों से मोटर साईकिल चोरी की हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार