बरेली: चोरी की 7 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जतनगर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मुकदमे का सफल अनावरण कर वाहन चोरी में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 मोटर साइकिल बरामद की हैं। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस सुदामा दिवाकर, ताजिम और समीर को गिरफ्तार किया है। सुदामा दिवाकर करमपुर चौधरी राधा स्वामी सत्संग ग्राउण के पास थाना इज्जतनगर, ताजिम काजीटोला सलानी शयामतगंज थाना बारादरी और समीर 51 सूफी टोला श्यामत गंज थाना बारादरी बरेली का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- बरेली : चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा मिलने की उम्मीद अभी बाकी, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें
थाना इज्जतनगर #bareillypolice द्वारा मोटर साइकिल चोरी के मुकदमे का सफल अनावरण कर वाहन चोरी में संलिप्त 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटर साईकिल बरामद। #UPPolice pic.twitter.com/y7bktdGaeW
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 6, 2023
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर 03 मोटर साइकिल बरामद कीं इसके अलावा अभियुक्तों की निशादेही पर पर मुड़िया अहमद नगर के जंगल में हाइवे के पास से चोरी की गई अन्य 04 मोटर साइकिल भी बरामद की गईं। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरेली व बदायूं जनपदों के अलग-अलग थानों से मोटर साईकिल चोरी की हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
