अयोध्या : समान नागरिक संहिता का समर्थन करने पर परमहंस ने इकबाल को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। समान नागरिक संहिता कानून बनाने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत आचार्य परमहंस दास और बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी सोमवार को एक साथ नजर आए। दोनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने की मांग की है। इस दौरान बाबरी विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने परमहंस दास को राम दरबार भेंट किया तो परमहंस ने इकबाल अंसारी को भगवा शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

बाबरी विवाद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारे देश में एक सिक्का चलता है तो कानून भी एक होना चाहिए। परमहंस दास ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए विगत कई वर्षों से असमंजस की स्थिति चल रही है, जबकि न्यायालय की ओर से केंद्र सरकार को कई बार निर्देशित किया गया है। समान नागरिक संहिता पर विचार किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : कायाकल्प टीम ने लिया जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा

संबंधित समाचार