हरदोई: युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। युवक ने घर के अंदर अपनी कनपटी पर सटा कर तमंचें से गोली मार ली। गोली की आवाज सुन कर घर वाले दौड़ पड़े। उधर कुछ देर छटपटाते हुए उसकी वहीं पर मौत हो गई। मामला कोतवाली देहात के भूरा टीकुर गांव का बताया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है।

बताया गया है कि भूरा टीकुर गांव निवासी सत्य प्रकाश बाजपेई का 24 वर्षीय पुत्र अतुल बाजपेई की शादी नहीं हुई थी, वह घर पर रह कर पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था। मंगलवार की सुबह अतुल ने घर के अंदर तमंचे को अपनी कनपटी से सटा कर गोली मार ली।गोली की आवाज़ सुनते ही उसके घर वालों में मे हड़कंप मच गया। सभी दौड़ पड़े, उन्होंने देखा कि गोली लगने से लहुलुहान अतुल जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उसकी दम टूट गई। 

सुबह-सवेरे हुए इस तरह के हादसे की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए घर वालों से पूछताछ की। अतुल ने ऐसा क्यों किया ? किसी के पास से इसका जवाब नहीं था। सत्यप्रकाश बाजपेई के चार बेटे थे,एक अतुल से बड़ा और दो उससे छोटे हैं। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Breaking News: Alaya Apartment कांड के अभियुक्त फहद यजदान की गिरफ्तारी पर रोक

संबंधित समाचार