रायबरेली: महराजगंज के दो प्राथमिक स्कूल होंगे अपग्रेड, इंटर तक की कक्षाएं होंगी संचालित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महराजगंज /रायबरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर इण्टर तक के माडल स्कूल बनाकर नई शिक्षा नीति  के अंतर्गत इण्टर तक की कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। इन विद्यालयों को केंद्र सरकार से फंडिंग दी जाएगी।

जिले के प्रति विकास खण्ड से दो स्कूलों को  अपग्रेटेड माडल स्कूल बनाकर इण्टर मीडिएट तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।  पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रायबरेली जिले में कुल 36 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत चयनित किया गया है। जिसमें महराजगंज विकास खण्ड के दो स्कूल कम्पोजिट विद्यालय कुबना व डोमापुर का नाम पीएम श्री योजना के तहत विकसित किए जाने वाले माडल स्कूलों की सूची में शामिल किया गया है। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय डोमापुर व  संविलियन विद्यालय कुबना का नाम पीएम श्री योजना चयन सूची में शामिल किया गया है। विभाग से निर्देश मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।

इन माडल स्कूलों में होंगी यह सुविधाएं 
इन माडल स्कूलों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे।स्कूलों की इमारतों को पूरी तरह से अपग्रेड कर मार्डन इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप ढाला जाएगा।इनमें मार्डन कक्षाओं के साथ ही, स्मार्ट क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त प्रयोगशाला भी होगी।नई शिक्षा नीति के तहत प्लेट ग्रुप की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।इन्हें विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़कर स्कूल शिक्षक व विद्यार्थियों की समीक्षा की जाएगी।इनमें पठन पाठन व सीखने के लिए अत्यधिक एक्सपेरिमेंटल ट्रांसफार्मल व आलराउंड/इंट्रीग्रेटेड मेथड से एक्टिविटी कराई जाएंगी।पढाई के अलावा खेल, कला, क्रिएटिविटी  सुविधाओं के साथ ही कैम्पस में जल संरक्षण से लेकर कूड़ा रिसाइकिलिंग व बिजली की बचत की भी सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: रमाबाई आंबेडकर जयंती पर CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार