Video: बाराबंकी के सैलानी माता मेले में दो युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी के किनारे स्थित सैलानी माता मंदिर पर तीन दिवसीय माघ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन को आते हैं जहां लाखों की तादात में दर्शनार्थियों की भीड़ को पुलिस प्रशासन के संभालने में पसीना छूट रहा है।
बाराबंकी:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 7, 2023
सैलानी माता मेले में दो युवतियों के बीच हुए जमकर मारपीट, वीडियो वायरल pic.twitter.com/q93XcYAWM2
बंकी ब्लॉक क्षेत्र के डल्लू खेड़ा गांव स्थित पौराणिक सैलानी देवी मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है जिसमें लाखों की तादाद में दर्शनार्थियों दर्शन करते हैं, जहां मेले के तीसरे दिन मंगलवार को दो युवतियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक दूसरे के बाल पकड़कर पटक रही जिसे कई महिलाएं बचाव कर रही।
जहां दोनों युक्तियां घायल हो गई जिसे देखने के लिए भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। जानकारी होने पर भी स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी रही। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-हरि बाजी मुरलिया तुम्हारी, जुलुम होईगा भारी... शाहपुर लपटा में आयोजित हुआ फागुवा गीत
