Uttarakhand News: ABVP का खटीमा में जिला छात्र शक्ति महासंगम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। खटीमा के ब्लाक सभागार में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत के जिला छात्र शक्ति महासंगम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने युवाओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी हमें अपने हक के लिए लड़ना सिखाती है। ये बातें उद्घाटन सत्र में छात्र शक्ति को संबोधित करने के दौरान कहीं हैं।

मुख्य वक्ता प्रदेश सह मंत्री दीपक उप्रेती ने परिषद के इतिहास की जानकारी दी। प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नगर मंत्री निखिल पांडे ने किया। उद्घाटन सत्र के समापन की घोषणा हर्षित द्वारा की गई। उद्घाटन सत्र के बाद ब्लाक सभागार से शहीद स्मारक तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाली। इसके बाद खुले मंच पर जिले भर से आए विभिन्न कार्यकर्ताओं ने देश हित के विभिन्न मुद्दों पर युवाओं को संबोधित किया। जिसमें कुमाऊं सह संयोजक सुमित बहादुर पाल ने स्वावलंबी भारत, प्रांत छात्र संघ चुनाव सह प्रमुख अम्बुज कुमार चौहान, योगिता छेत्री ने महिला सशक्तीकरण, हिमांशु अधिकारी ने जी-20 की बात रखी। 

इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष, मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, प्रांत सह मंत्री रचित सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख योगिता छेत्री, नगर प्रमुख हर्षित सिंह, प्रांत मीडिया संयोजक प्रमोद गड़कोटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन भट्ट, नगर कार्यवाह संघ पीयूष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कुमाऊं सह संयोजक एबीवीपी सुमित बहादुर पाल, नगर मंत्री निखिल पांडेय, नगर मीडिया प्रभारी नरेंद्र थापा, नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाह अब्दुल, शुभम पटवा, मधुर पांडेय, ऋषि रस्तोगी, पंकज गिहार, नीरज सिंह धामी, पारस अग्रवाल, संगठन मंत्री प्रहलाद राणा, पंकज गिहार, नरेंद्र थापा, पारस, विक्रांत तिवारी, देवेश कुमार, रोहित जोशी, दिया बिष्ट, रिया बिष्ट, त्रिलोक रावत, मधुर पांडे, गोविंद मौर्य, दीपक सिंह चौहान, मुकुल कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार