लखनऊ: अडानी ग्रुप के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोक-झोंक 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर बैंकों में बड़े उद्यमियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे यूपी में आज विरोध प्रदर्शन कर रही है।

वहीं राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ता स्वास्थ्य भवन चौराहे से एलआईसी ऑफिस का घेराव करने निकल पड़े।

हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और कहा कि अडानी ने देश की जनता का पैसा हड़प लिया है। जब तक अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता धरना ऐसे ही जारी रहेगा।

इसके आलावा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी नोक झोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को पकड़ कर ईको गार्डन भेज दिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : अडानी मामले में जांच की उठी मांग, आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार