किच्छा: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल कर टशन दिखाना युवक को महंगा पड़ गया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वायरल वीडियो की जांच के बाद तमंचे के साथ नजर आ रहे युवक की पहचान बरा चौकी अंतर्गत ग्राम शहदौरा, थाना पुलभट्टा निवासी रोहित अली पुत्र मोहम्मद ताहिर के रूप में की।

युवक की पहचान होने के बाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम शहदौरा स्थित स्कूल के पास से आरोपी रोहित अली को 12 बोर के एक तमंचे तथा तीन कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपी शौकिया तमंचा रखता था। 

संबंधित समाचार