लखनऊ : शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, जल्द हो सकती है कार्यकारिणी की घोषणा
अमृत विचार,लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार शाम शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई।
बताया जा रहा है इस बैठक के बाद जल्द ही राज्य कार्यकारणी की घोषणा हो सकती है। इस कार्यकारणी में करीब 100 लोगों को जगह मिल सकती है। शिवपाल यादव के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद अखिलेश यादव से पहली मुलाकात है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : एसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश
