बरेली: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, अब मोबाइल से अपडेट कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक कर दिया गया है। यह दस्तावेज जमा नहीं करने पर पेंशनरों की पेंशन भी रुक सकती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पेंशनर्स आसानी से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पा सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) अजय कृष्ण पॉलीवाल ने बताया कि एक साल से अधिक समय से जिन पेंशनरों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया हैं, उनकी पेंशन स्वत: ही रुक जाएगी। पेंशन निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पेंशनर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अपने नजदीकी बैंक, जन सुविधा केंद्र, डाकखाना और भविष्यनिधि कार्यालय पहुंच कर भी अपडेट करा सकते हैं।

साथ ही अब मोबाइल के माध्यम से भी पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करा सकते हैं। ऐसे पेंशनर जिनकी पेंशन 5 साल से रुकी है, उनका प्रमाण पत्र अपडेट नहीं होने की दशा में 7 दिन बाद निरस्त भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि पेंशनर की मृत्यु हो जाने की स्थिति में पेंशनर के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। जिससे कि पेंशनर के योग्य लाभार्थी को संगठन का लाभ मुहैया कराया जा सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: छात्रों ने परामर्श केंद्र में दंपति का कराया समझौता

संबंधित समाचार