अयोध्या: सहायक अध्यापक का कैंसर से निधन, शिक्षकों में छाया शोक
अमृत विचार, अयोध्या। जिले के कंपोजिट विद्यालय भीखी सराय में सहायक अध्यापक रहे अरुण सिंह का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। श्री सिंह बहुत ही सरल, हंसमुख स्वभाव के धनी थे। शिक्षा जगत में उनकी एक अलग पहचान थी।
सहायक अध्यापक श्री सिंह अपने पीछे पत्नी, तीन अविवाहित पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं। गुरुवार को निधन का समाचार मिलते ही शिक्षकों में शोक छा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने गहरा शोक जताया है। जगदीश प्रसाद वर्मा प्रवक्ता टीचर्स सेल्फ केयर एसोसिएशन ने दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहयोग की बात कही है।
ये भी पढ़ें:- फतेहपुर: हाइवे के किनारे युवक का मिला शव, हत्या कर फेके जाने की आशंका
