काशीपुर: पूर्व प्रधानाचार्य को कॉलेज गेट पर ही रोका
काशीपुर, अमृत विचार। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉलेज प्रशासन की ओर से कार्यमुक्त किए गए पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने प्रबंधक व समिति पर गंभीर आरोप लगाए।
बुधवार को अजय शंकर कौशिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वह प्रबंधन समिति के आमंत्रण पर अपना पक्ष रखने के लिए कॉलेज पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कॉलेज गेट पर ही रोक दिया गया और उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसको लेकर उन्होंने प्रबंधक व अन्य से भी संपर्क करने की कोशिश भी की और अपना लिखित पक्ष रखने का हवाला भी दिया। उसके बावजूद उन्हें बुलाने के बाद भी कॉलेज में नहीं जाने दिया गया।
जीबी पंत इंटर कॉलेज के प्रबंधक एसके शर्मा ने कहा कि अजय शंकर कौशिक को बिना कारण कॉलेज आने पर समिति ने उनका कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। उनको समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
