हल्द्वानी: घर में घुसे चोरों ने पहले उड़ाई दावत, नहाया-धोया और फिर खंगाला घर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई के रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर चोरों ने पहले खिचड़ी का भोग लगाया फिर आराम से पूरा घर खंगाला यही नहीं सुबह होने पर नहाया-धोया और जेवर नकदी समेट कर चंपत हो गए।

हिम्मतपुर मल्ला, मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआइ से रिटायर्ड हैं। पुलिस के अनुसार पांच महीने पहले छह सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी घर की देखरेख कर रहे थे। छह फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह और पुलिस को दी।

एसओ रमेश बोरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले। पड़ोसियों के अनुसार चोरों ने रातभर घर खंगाला, घर के अंदर भगोने में खिचड़ी बनाकर खाई और सुबह नहाया। इसके बाद चोर लाखों के जेवर व सामान लेकर फरार हो गए। चोर जूठे बर्तन कमरे में फेंक गए। एसओ ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।

संबंधित समाचार