IND vs AUS Test Series : रवींद्र जडेजा का पंजा, पहले दिन भारत ने मुकाबले पर पकड़ कसी...टीम इंडिया का स्कोर 77/1

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नागपुर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मेज़बान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित ने पहले ओवर में 13 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत की। रोहित ने जहां जोखिम उठाते हुए बड़े शॉट खेले, वहीं केएल राहुल ने धैर्य के साथ विकेट पर समय बिताया। राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, हालांकि रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित दिन का खेल खत्म होने से पहले 69 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन शून्य रन के स्कोर पर उनके साथ मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37 जबकि एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट पर 174 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय तक आठ विकेट पर 174 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली। चाय के समय पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 29) और नाथन लियोन (नाबाद 00) क्रीज पर थे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए। 

Image

रवींद्र जडेजा ने झटके लगातार दो विकेट
लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को  84 रनों पर लगातार दो विकेट झटके दिए। पहले जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रनों पर स्टम्प आउट कराया। यह विकेटकीपर केएस भरत के करियर की पहली स्टम्पिंग रहीं। फिर दूसरी बॉल पर जडे़जा ने नए बल्लेबाज मेट रेनशॉ को LBW आउट कर दिया।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 76 रन 
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (01) और डेविड वार्नर (01) के विकेट गंवाए। लंच के समय मार्नस लाबुशेन (नाबाद 47) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 19) क्रीज पर थे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया। शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। 

भारतीय टीम के लिए इस मैच के साथ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है। रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें :  IND vs AUS : 'ऑस्ट्रेलिया उस चुनौती से उत्साहित हैं जो उनके सामने’, पिच विवाद पर Andrew McDonald का बयान

संबंधित समाचार