रामपुर : नवेद मियां ने 'लाहौर आर्ट्स काउंसिल' में पुस्तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकिस्तान में कला, संस्कृति और धरोहरों के संरक्षण में लगे लोगों से की मुलाकात  

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां लाहौर में कला, संस्कृति और धरोहरों के संरक्षण में सक्रिय लोगों से मिल रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत हुआ है। अलहमरा लाहौर आर्ट्स काउंसिल में नवेद मियां का स्वागत हुआ। आर्ट्स काउंसिल के कार्यकारी निदेशक जुल्फिकार अली जुल्फी और अध्यक्ष अहमद शाह ने उनका  इस्तकबाल किया और कला व संस्कृति के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नवेद मियां ने यहां पुस्तक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

नवेद मियां पटौदी हाउस स्थित शेर मंजिल लाइब्रेरी भी गए  जहां मेजर जनरल नवाबजादा शेर अली खां के परिवार ने उनको खुशआमदीद कहा। रामपुर और पटौदी रियासत के खानदान आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने काफी समय नवाबजादा शहरयार अली खां, नवाबजादा महरयार अली खां, बेगम सिलवत सुलतान और बेगम आमना सुलतान के साथ गुजारा।

नवेद मियां ने यहां रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां और राजमाता रफत जमानी बेगम के पोट्रेट देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में बीस हजार से ज्यादा पुस्तकें हैं। नवेद मियां ने बताया कि लाहौर में भी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य हो रहा है। वहां के लोग काफी मिलनसार और खुशमिजाज हैं। उनकी ननिहाल और ददिहाल के काफी रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं।

ये भी पढ़ें :  मैं हूं रामपुर का असली नवाब, जो दूसरे दावा कर रहे वह गलत: मुराद मियां

संबंधित समाचार