पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। गांव कनपरा में खाली पड़े झोपड़ी नुमा घर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ। मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घर पर बेटे का फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र के गांव कनपरा निवासी रामचंद्र का 22 वर्षीय पुत्र हरगोविंद बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे घर से निकला था। परंतु देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई। बताते हैं कि रात में ही गांव में उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। जिसको लेकर परिजन रात भर परेशान रहे। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह गांव के मध्य स्थित एक खाली पड़े झोपड़ी नुमा घर में उसका शव लटका हुआ मिलने की खबर परिजनों को जैसे ही हुई, वह मौके पर पहुंच गए। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।

शव लड़का होने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, परिजनों का कहना है कि घर में कोई ऐसी बात नहीं हुई जिसकी वजह से उसका बेटा खुदकुशी करता। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

 

संबंधित समाचार