अयोध्या: बच्चों के जरिये घर-घर पहुंच रहा स्वच्छता का पैगाम, छात्र-छात्राओं में दिख रहा उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। जो कार्य नगर निगम अपने संसाधनों से भी नहीं कर पा रहा था, वह कार्य अब विद्यार्थी कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालयों में होने वाले स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम अपना जादू दिखा रहे हैं। विद्यालयों के बच्चे न सिर्फ स्वच्छता की शपथ ले रहे हैं बल्कि उनकी जुबानी स्वच्छता का पैगाम घर-घर पहुंचने लगा है। 

बच्चे अपने अभिभावकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने और घर व आसपास के इलाकों में स्वच्छता के लिए अपने पड़ोसियों को जागरूक भी कर रहे हैं। स्कूलों में चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नगर आयुक्त विशाल सिंह व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त की अगुवाई में सनबीम स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर आयुक्त ने छात्र छात्राओं से स्वच्छता विषय पर संवाद किया।

उन्होंने कहा कि  स्वच्छता से हमारी सभ्यता झलकती है। हम सभी अयोध्या को विश्व की पर्यटन नगरी विकसित किये जाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अयोध्या को स्वच्छता की रैकिंग में प्रथम स्थान जन सहभागिता से ही दिला सकते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार व छात्रों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील की और विद्यालय के छात्र- छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

इसी क्रम में शुक्रवार को न्यू तारा डे स्कूल व बलदेव विद्या मन्दिर में अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, सनबीम स्कूल में सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, परमा एकेडमी स्कूल में महाप्रबन्धक जल महेश चन्द्र आजाद, खालसा पब्लिक स्कूल में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेन्द्र कुमार व कर निर्धारण अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जैविक खेती के प्रति किसानों को किया जागरूक

संबंधित समाचार