रायबरेली: निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर बीबी हाईवे पर लगी रही वाहनों की 6 किमी लम्बी कतार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, शिवगढ़, रायबरेली। राजधानी लखनऊ में आयोजित निवेशकों के तीन दिवसीय महाकुम्भ को लेकर डायवर्जन होने से शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर कुम्भी बॉर्डर से भवानीगढ़ स्थित पेट्रोल पम्प तक प्रातः10 बजे से खबर लिखे जाने तक 6 किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार लगी रही।

इस हाईवे पर बछरावां से हैदरगढ़ की ओर जाने वाहनों का आवागमन जहां एक तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित था। तो वहीं हैदरगढ़ से बछरावां की ओर जाने वाले वाहनों का वन वे पर आवागमन चालू था। इस बाबत जब थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाले निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर डायवर्जन हुआ है, यह समस्या अगले तीन दिन तक रह सकती है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: सीवर लाइन की खोदाई से परेशान दर्जन भर परिवारों ने छोड़ा घर

संबंधित समाचार