हरदोई में पलक झपकते ही जमींदोज हुआ मकान, पड़ोस के घर में जेसीबी से हो रही थी खुदाई, Video Viral
हरदोई। बेसमेंट के लिए जेसीबी से खुदाई कराने के दौरान पड़ोस का खाली पड़ा मकान पलक झपकते ही जमींदोज हो गया। शहर की बावन चुंगी इलाके में हुए इस हादसे को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि मकान खाली था, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 10, 2023
पलक झपकते ही जमींदोज हुआ मकान, पड़ोस के घर में जेसीबी से हो रही थी खुदाई pic.twitter.com/uk8cDrvVNy
जानकारी के मुताबिक लोनार थाने के मुगलापुर नस्यौली गोपाल निवासी अजय सिंह पुत्र श्याम मोहन सिंह का शहर में बावन चुंगी पर मकान है। एक मकान नघेटा में भी है। अजय सिंह के पड़ोस में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत त्रिवेदी के भतीजे और ठेकेदार सोनू त्रिवेदी का मकान है। जहां बेसमेंट के लिए जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। शुक्रवार को भी खुदाई चल रही थी।
अजय सिंह के घर वाले बाहर थे, मकान खाली था, खुदाई के दौरान पलक झपकते ही पूरा मकान भर-भरा कर जमींदोज हो गया। बीच आबादी में हुए इस तरह का हादसा होने की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जमींदोज पड़े मकान को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि गनीमत रहा कि उस वक्त मकान खाली था, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
इसका पता होते एसपी राजेश द्विवेदी अपने अमले के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने आस-पास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की। एसपी ने बताया कि मकान के ढहने से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में अजय सिंह के घर वालों का कहना है कि उन्होंने सोनू त्रिवेदी से कई देख संभल कर जेसीबी से खुदाई कराने के लिए कहा, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे इस तरह का हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें:-दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा फेरों से पहले हुआ फरार, वजह जान हो जाएंगे हैरान
