संघ के स्वयंसेवक की भूमिका केवल शाखा तक ही सीमित नहीं: प्रांत प्रचारक कौशल

संघ के स्वयंसेवक की भूमिका केवल शाखा तक ही सीमित नहीं: प्रांत प्रचारक कौशल

बहराइच, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच नगर के तत्वावधान में किसान महाविद्यालय परिसर में शाखा संगम का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल उपस्थित रहे। शाखा संगम में 30 नगर शाखा के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि शाखा संगम का यह सामूहिक कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहा है।

cats10 bhr0

शाखा संगम का उद्देश्य  हमारी अपनी शाखा विकसित, व्यवस्थित  तथा उपक्रमशील हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का उद्देश्य श्रेष्ठ हो और वह श्रेष्ठ उद्देश्य के प्रति दृढ़ संकल्पित हो तो उसके पूर्ण होने में संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक की भूमिका केवल शाखा तक ही सीमित नहीं है संघ के स्वयंसेवक समाज में होने वाली सभी धार्मिक सामाजिक गतिविधियों में अग्रेसर की भूमिका में रहते है। उन्होंने कहा कि संघ की नियमित लगने वाली शाखा में होने वाले  कार्यक्रमों का समाज के सामने भी प्रकटीकरण होना चाहिए, इसीलिए संघ द्वारा विविध कार्यक्रम किए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक श्रेष्ठ उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं संघ के स्वयंसेवक समाज के प्रत्येक व्यक्ति के पास पहुंच रहे हैं और हमारा समाज तथा देश मजबूत रहे इसके लिए निरंतर चिंतन भी करते हैं ।उन्होंने कहा कि सज्जन शक्ति निष्क्रिय न होने पाए। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक दिनभर की 24 घंटे की दिनचर्या में एक घंटे की शाखा और उसके बाद 23 घंटे समाज में रहकर भी  संघ अनुकूल जीवन जीते हैं। 

शाखा से मिले संस्कारों का समाज में प्रकटीकरण करना हमारा दायित्व होना चाहिए , हमारी शाखा उपक्रमशील होनी चाहिए तथा कौन -कौन से प्रकल्प समाजोपयोगी हैं?  यह हमारे सतत् चिन्तन में हो। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर तमाम देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हो रही हैं संघ के स्वयंसेवक लगातार सक्रिय रहकर इन सब गतिविधियों पर पैनी नजर रखते है। समाज के सभी लोगों को संघ के उत्सव में मंगल वेश में बुलाना और  उनको संघ से परिचित कराना हमारा दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यक्रम स्वयंसेवक व समाज केंद्रित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह रमेश ने किया।

cats10bhr

कार्यक्रम में जिला संघचालक कृष्णानंद, नगर संघचालक डॉ गोविंद शेखर, सह नगर संघचालक कमल शेखर, प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राजकिशोर, विभाग प्रचारक डॉ अवधेश, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, जिला प्रचारक दीनानाथ, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख हेमंत, नगर प्रचारक आशुतोष, सह नगर कार्यवाह शिवम, जिला प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, सुरेंद्र सिंह, जगदंबा बख्श, अर्जुन कुमार, ओम प्रकाश सक्सेना, विनोद सिंह, जितेश्वर सिंह, मिथिलेश मिश्रा, मस्तराम जी, मेजर डॉ एस पी सिंह ,नगर प्रचार प्रमुख ध्रुव कुमार मिश्र, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राकेश, सह नगर प्रचार प्रमुख इंद्रेश हनुमान प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह नरेंद्र मिश्रा, राम शकल समेत नगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: मनोज मुंतशिर ने स्वामी प्रसाद पर बोला हमला, कहा- इनकी मार्कशीट चेक होनी चाहिए