Chitrakoot News : Abbas Ansari प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मचारी-अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चित्रकूट में जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मचारी-अधिकारी निलंबित।

चित्रकूट में निकहत-अब्बास अंसारी मुलाकात में बड़ी कार्रवाई हुई। जेन अधीक्षक सहित आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही विभागीय जांच की भी संस्तुति हुई।

चित्रकूट, अमृत विचार। निकहत-अब्बास अंसारी मुलाकात मामले में शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक सहित आठ अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्नाव के जेलर को जिला जेल रगौली का नया जेलर बनाया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बिना किसी अनुमति के जेल में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो के पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और पांच जेल वार्डर रैंक के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज परिक्षेत्र शैलेंद्र मैत्रेय की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर की है।

इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है। साथ ही अब्बास अंसारी को किसी अन्य जेल में भेजने का भी प्रस्ताव रिपोर्ट में है। उधर, जिला जेल उन्नाव के जेलर राजीव कुमार तत्काल प्रभाव से रगौली के नए जेलर और जिला कारागार लखनऊ के डिप्टी जेलर देवदर्शन सिंह नए डिप्टी जेलर बनाए गए हैं।

संबंधित समाचार