मुरादाबाद : भ्रांतियों को दूर कर समय पर इलाज से दूर होगा कुष्ठ रोग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इंदिरा कॉलोनी में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुष्ठ रोगियों को जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री जोगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज सरकारी अस्पतालों में अच्छी तरह से किया जा रहा है। इस रोग की दवाइयां जो सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है वह सर्वश्रेष्ठ हैं और सभी के लिए निशुल्क है। जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से पूरे विश्व में उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसा कोई भी मरीज जिसके शरीर पर सुन दाग धब्बा हो उसे जरूर प्रेरित करें कि वह स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराए। यदि कुष्ठ रोग की पुष्टि होती है तो अपनी दवा आरंभ करें। जिससे भारत में 2030 तक कुष्ठ रोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने बताया कि कुष्ठ रोग संक्रमित व्यक्ति के श्वास कण के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के शरीर में जा सकता है। अतः कुष्ठ रोगी और उसके परिवार से कोई भेदभाव न करें बल्कि उसका सहयोग करें जिससे वह सही समय पर इलाज लेकर विकलांगता की स्थिति को प्राप्त न हो। साथ ही उन्होंने कुष्ठ रोगों के प्रभाव और बचाव की जानकारी दी। सरकार द्वारा कुष्ठ रोगियों के हित में चलाई जा रही योजना के बारे में बताया। 

उपस्थित लोगों ने कुष्ठ रोग से संबंधित गलतफहमी दूर करने के लिए प्रश्न किए जिसका समाधान उन्होंने किया। संकल्प दिलाया कि आसपास अगर कोई ऐसा रोगी मिलेगा तो उसे शीघ्र सूचित करके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर गीतांजलि चौहान महामंत्री महिला मोर्चा कटघर मंडल, मोहित शर्मा शुभांशु चौहान, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, राजकुमार चौहान, जितेंद्र सिंह, पंकज ठाकुर, मीना देवी, अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर आगे बढ़ेंगी बेटियां

संबंधित समाचार