मुरादाबाद: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर आगे बढ़ेंगी बेटियां
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, छह में से जीते हैं चार मैच, आज होने वाले क्रिकेट मैच का शहर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार
मुरादाबाद, अमृत विचार। क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के मैच का दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मैच चाहें पुरुष टीम का हो या महिला टीम का, मैदान पर दर्शकों की भरमार रहती थी। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी एक दूसरे के खिलाफ अपनी टीम को जीतना देखना चाहते हैं। इसमें अगर मौका विश्व कप का हो तो जीत का आनंद दोगुना हो जाता है। महिला टी 20 विश्व कप में आज भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। जिस पर पूरे शहर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है।
रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी। 15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड से भारत के मैच होंगे। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ मैच बेहद ही महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के मैच का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है। बता दें कि टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मुकाबलों में भारतीय महिला टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मैच पाकिस्तान टीम ने जीते हैं।
जिससे साफ पता चलता है, पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारत का रिकार्ड शानदार है। शहर के क्रिकेट प्रेमियों को हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम से इस मैच को लेकर बहुत उम्मीदें हैं। पूरा देश टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतते देखना चाहता है। क्रिकेट प्रेमियों ने अपने अपने अंदाज में मैच देखने का प्लान बनाया है। कोई अपने दोस्तों के साथ मैच देखने चाहता है तो कोई परिवार के साथ शाम से टीवी पर नजर गड़ाए रहेगा। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम को जीतते देखना एक अलग ही आनंद देता है। पाकिस्तान से कहीं बेहतर भारतीय टीम है। भारत इस मैच को बहुत ही आसानी से अपने नाम करेगा और विश्व कप में शानदार जीत से आगाज करेगा।
पाकिस्तान टीम से भारतीय टीम बहुत बेहतर है। पिछला रिकार्ड भी भारतीय टीम के पक्ष में है। इस मैच को भारतीय टीम आसानी से जीतकर आगे बढ़ेगी। -विजय गुप्ता, सचिव डीएसए
वैसे तो मैं शाम में रोज सात बजे तक अभ्यास करती हूं। लेकिन, भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए कल मैंने छह बजे तक ही अभ्यास करने की तैयारी की है। - अनामिका सिंह, क्रिकेटर
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीतते देखना अलग ही खुशी देता है। भारतीय टीम बहुत मजबूत टीम है। वह आसानी से पाकिस्तान को मात देगी। मैंने अपने परिवार के साथ मैच देखने का प्लान बनाया है। - अंजली, क्रिकेटर
मैच का बेसब्री से इंतजार है। हम सब साथी क्रिकेट खिलाड़ियों ने साथ में मैच देखने का निर्णय लिया है। यह मैच मैच किसी त्योहार से कम नहीं है। भारत ही मैच जीतेगा। -अंकिता, क्रिकेटर
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जाम में फंसे रहे वाहन, चौराहों पर हेलमेट जांच में जुटी पुलिस
