रामपुर: संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूरनपुर की टीम ने जीता फाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पेनाल्टी स्टोक से हुआ मैच का निर्णय, 4-3 से दी बहराइच को शिकस्त, यंगमैन ग्राउंड पर हुआ मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट

रामपुर, अमृत विचार : मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूरनपुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच का निर्णय पेनाल्टी स्टोक से हुआ। पूरनपुर की टीम ने बहराइच को 4-3 से शिकस्त दी। इससे पहले मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें - रामपुर : खंभे पर तार जोड़ने चढ़े संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

यंगमैन ग्राउंड पर रविवार को अपराह्न 3:30 बजे स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच पूरनपुर और बहराइच की टीमों के बीच बहराइच और पूरनपुर की टीमों के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। बहराइच टीम के खिलाड़ी आतिफ ने 11वें मिनट में गोल कर टीम को एक गोल की बढ़ दिला दी।

जवाब में पूरनपुर की टीम के खिलाड़ी दिव्यांशु ने 21वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके तुरंत बाद बहराइच की टीम के खिलाड़ी नंदू ने गोल कर फिर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरा हाफ शुरू होते ही पूरनपुर की टीम के खिलाड़ी  दिव्यांशु ने पेनाल्टी स्टोक से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मैच के 45वें मिनट में पूरनपुर की टीम के समीर ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।

अंत में बहराइच की टीम के खिलाड़ी शिवा ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनाल्टी स्टोक से मैच का फाइनल हुआ। पेनाल्टी स्टोक में पूरनपुर की टीम  ने बहराइच को 4-3 से शिकस्त दे दी। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि को आसिम खां और महफूज खां ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मैच  की अंपायरिंग मुमताज,इमरान उर रहमान खां ने की। टेक्निकल कमेटी का कार्य फहीम खां और माविया ने जबकि,कमेंट्री नासिर खां ने की। अंत में मुईन पठान ने टूर्नामेंट की पूरी रिपोर्ट पढ़ी। हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सचिव आसिम खां ने मुख्य अतिथि और सभी हाकी प्रेमियों का आभार जताया। 

यह रहे मौजूद : बाकर खां, हसीन उद्दीन खां, सतीश भाटिया,  दानिश खां,इकबाल खां, जावेद खां, जुनैद खां, मुख्तार खां, जोजफ खां, फिरासत  खां, जफर खां, वसीम खां, इशरत अली, आदिल मियां, जावेद कुरैशी, आजम अली खान, अब्दुल्लाह खां, तनवीर खां, अज्जी खां, फिरोज आगा, फरहान उल्ला खां।

ये भी पढ़ें - देशवासियों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट : औलख

संबंधित समाचार