बहराइच: नाले में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के गुल्लाबीर में स्थित नाले में एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई। लेकिन महिला की पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुल्लाबीर में नाला है। इस नाले में एक महिला का शव पड़ा मिला तो मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। दरगाह थानाध्यक्ष राम दवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। 

आसपास के लोगों को एकत्रित कर महिला की पहचान करवाई। लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। जांच के दौरान अन्य पुलिस कर्मी और मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: महिला की गला घोंट कर हत्या, जंगल में फेंका शव, इलके में हड़कंप

संबंधित समाचार