यूपी बोर्ड परीक्षा : पांच जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया जनपद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सभी 133 परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट नियुक्त

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगी जो 4 मार्च को समाप्त होंगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलमुक्त, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए जनपद अयोध्या को पांच जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। जिले के सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा चुकी है। जिले में 83 हजार 735 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के हर पल की जानकारी लाइव टेलीकास्ट की जाएगी। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। यहां 15 कम्प्यूटर लगाए गए हैं, जिससे सभी 133 केन्द्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र भी यहां पहुंच रहे हैं। हाईस्कूल व इंटर की करीब 8 लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से साढेÞ 4 लाख कापियां पहुंच चुकी हैं। जिले में 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यहां पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी नकल माफियाओं पर खास नजर रखेंगे। प्रश्नपत्र किसी भी तरीके से आउट न हो पाएं, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटर के प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं। 

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही होगी सघन चेकिंग

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और विभाग के आपसी समन्वय से परीक्षा को नकल मुक्त व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की रणनीति बनायी जा चुकी है। परीक्षा केन्द्रों के बाहर ही परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाएगी। परीक्षा केन्द्र के भीतर किसी भी तरीके के इलेक्ट्रानिक यंत्र, मोबाइल या पेपर नहीं ले जाने दिया जाएगा।  प्रश्नपत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में खोला जाएगा। कक्ष निरीक्षकों व अन्य कार्मिकों की उपस्थित यूपी बोर्ड के साफ्टवेयर पर दर्ज की जाएगी। 

परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क परामर्श की सुविधा

बोर्ड परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र अयोध्या में निशुल्क निर्देशन परामर्श का आयोजन रोज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र के मनोवैज्ञानिक राम निहोर व प्रवक्ता मनोविज्ञान डॉ.जंगजीत कुमार के अनुसार परीक्षा फोबिया, तनाव, चिंता, पढ़ने में मन न लगना, बेतुकी बातों में उलझा रहना, उदास रहना, अनिद्रा, बेचैनी तथा सिरदर्द होना आदि जैसी समस्याओं से ग्रस्त छात्र-छात्राएं मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।  इसके अतिरित मंडलीय मनोविज्ञान के हेल्पलाइन नम्बर 8707314362 पर भी परीक्षार्थी ऑनलाइन सम्पर्क कर परामर्श ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हरदोई : दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार