हरदोई : दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मल्लावां कोतवाली के एक गांव में घर में घुस कर बच्ची से किया था दुष्कर्म

अमृत विचार, हरदोई। घर के अंदर सो रही तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद दुष्कर्मी पुलिस की गाड़ी से कांस्टेबिल की राइफल छीन कर भाग निकला और उसने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके चलते उसकी पुलिस से सीधी मुठभेड़ हुई। जिससे पैर में गोली लगने से वह ज़ख्मी हो गया। इस बारे में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है और दुष्कर्मी का इलाज कराया जा रहा है।

बताया गया है कि रविवार की रात को मल्लावां कोतवाली के लजगरी मजरा बाबटमऊ गांव में एक तीन साल की बच्ची घर में सो रही थी । उसी बीच गांव निवासी मुकद्दर पुत्र हब्बू घर में घुस गया और सो रही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा। बच्ची के चीखने की आवाज़ सुन कर जब आस-पड़ोस के लोग दौड़े,उसी बीच मुकद्दर वहां से भाग निकला।

पुलिस ने दी गई तहरीर पर उसके खिलाफ धारा 376/452 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और फौरी कार्रवाई करते हुए मुकद्दर को राघौपुर-कन्नौज रोड से पकड़ लिया। बताया गया है जब उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाया जा रहा था,उसी बीच वह कांस्टेबिल के हाथ से राइफल छीन कर भाग निकला। पुलिस के जवान जब उसे पकड़ने दौड़े तो उसने उन पर गोली चला दी। इस पर पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई। जिससे दुष्कर्मी मुकद्दर पैर में गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया है। वहीं मेडिकल के लिए बच्ची को मेडिकल कालेज लाया गया ।

डीएनए टेस्ट से परखी जाएगी सच्चाई

मल्लावां कोतवाली इलाके में दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची और दुष्कर्मी दोनों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए सोमवार को यहां मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम ने उनकी सैम्पलिंग की। पुलिस के मुताबिक दूध का दूध और पानी का पानी अलग-अलग करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : खोदाई के दौरान पेड़ के नीचे मिली वर्षों पुरानी बंदूक और तलवार, ग्रामीणों की जुटी भीड़, लगाए जा रहे ये कयास

संबंधित समाचार