अयोध्या : मारपीट के मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
कार्यालय संवाददाता, अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के उसरू गांव में चार दिन पूर्व बैनामाशुदा जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर भी केस दर्ज किया है। प्रकरण को लेकर शुक्रवार को बैठक के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे थे और डीआईजी को शिकायत देकर पीड़ित साथी की रिपोर्ट दर्ज करने और विपक्षी की ओर से दर्ज कराए गए केस को स्पंज किए जाने की मांग की थी।
बताया गया कि उसरू गांव में पत्नी प्रियंका पांडेय के नाम ली गई बैनामे की जमीन पर हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता आलोक पाठक बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे थे। उसी समय मौके पर पहुंचे सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी सहित अन्य ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जिससे अधिवक्ता को चोटें आईं और हाथ फ्रैक्चर हो गया।
हल्ला मचाने पर दौड़े आसपास के लोगों ने अतुल चौधरी, अर्जुन चौधरी व राहुल चौधरी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था और दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केवल एक पक्ष की ही रिपोर्ट दर्ज की थी। प्रकरण में अब नगर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता आलोक पाठक की शिकायत पर विपक्षियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गंभीर रूप से घायल करने आदि की धारा में केस दर्ज किया है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में दर्ज मामलों की विवेचना कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : सांसद खेल महोत्सव : जनौरा, देवकाली और कल्याण सिंह वार्ड की टीम सेमीफाइनल में
