लखनऊ : सीआईडी क्लब को हरा कर क्रिकेट बड्डीज ने दर्ज की खिताबी जीत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंशुल कपूर (61) और सौरभ सिंह (नाबाद 51) के अर्द्धशतकों की बदौलत क्रिकेट बड्डीज क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीआईडी क्लब को 19 रन से हराकर जीत लिया।

जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में क्रिकेट बड्डीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। अंशुल कपूर ने 46 गेंदों पर 7 चौके से 61 रन की पारी खेली। सौरभ सिंह ने नाबाद 51 रन बनाये। सीआईडी क्लब से अरुण शर्मा, अमरदीप सिंह और कृष्णा सिंह को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में सीआईडी क्लब ने 18.2 ओवर में 133 रन ही बना सका। मोहम्मद समी ने 48 रन बनाये। क्रिकेट बड्डीज से जयदेव बिष्ट और अरविंद मिश्रा ने 3-3 जबकि मोहित ने 2 विकेट हासिल किये। अंशुल कपूर और संजय सिंह को एक-एक विकेट मिला।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज अंशुल कपूर (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सौरभ सिंह (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अरविंद मिश्रा (क्रिकेट बड्डीज), सर्वश्रेष्ठ फील्डर मनोज सिंह (फाइन सिटी) और सर्वश्रेष्ठ विकेटकी पर धीरज (द दिल्ली कैफे) चुने गए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : मारपीट के मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

संबंधित समाचार