सुलतानपुर सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कादीपुर, सुलतानपुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सोमवार की आधी रात को ट्रैक्टर व पिकप में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आजमगढ़ के ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू की है। 

कादीपुर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ बलिया राजमार्ग के पदारथपुर गांव के पास सुलतानपुर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गई और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।

cats

ट्रैक्टर के दाहिने तरफ के दोनों चक्के बाहर निकलकर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर के पीछे ट्राली व पानी की टंकी भी बांधी गई थी।वहीं ट्राली के नीचे ट्रैक्टर का चालक मनोज कुमार (25) पुत्र तिलौथू  निवासी आजमगढ़ और उस पर बैठा एक व्यक्ति दिनेश कुमार (28) पुत्र राजेंद्र प्रसाद ग्राम सुरजनपुर जिला आजमगढ़ दब गए।

स्थानीय लोगों ने रात मे बचाव कार्य करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को कादीपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। मनोज कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: डीएफओ ने छात्रों को खेल-खेल में दी पर्यावरण की शिक्षा, वितरित की पाठ्य सामग्री

 

संबंधित समाचार