पीलीभीत: पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर तैयार की रणनीति
बैठक के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद व्यापारीगण
पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार, एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने की।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अलाउददीन अंसारी की अध्यक्षता में व्यापारियों ने मीटिंग में भाग लिया। नगर महामंत्री अलाउददीन अंसारी ने कहा शहर में कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नही है। प्रशासन को पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार ने नगर पालिका जेई इंद्रजीत को आदेश किया कि मीना बाजार में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। फल मार्केट भी तैयार की जाए। पुरानी तहसील परिसर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
इस दौरान एसडीएम सदर योगेश गौड़, सीओ सिटी सुनील शुक्ल, सीओ ट्रैफिक सुनील दत्त, थाना प्रभारी कोतवाली नरेश त्यागी, थाना प्रभारी सुनगढ़ी राजीव शर्मा, टीएसआई निर्देश चौहान, नगर पालिका जेई इंद्रजीत, अतिक्रमण राजस्व अधिकारी सत्येंद्र, सफाई निरीक्षक आबिद अली। इधर, व्यापार मंडल से नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अलाउद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष निर्मित अग्रवाल, रेहान शम्सी, प्रदीप कुमार, फराज शम्सी, सईद अहमद बब्लू, रवि प्रकाश, आरिफ अंसारी, अनवर कमाल शम्सी, महिला इकाई नगर अध्यक्ष पूनम गुप्ता, महामंत्री रिया सूरी, पूनम गुप्ता, माहेश्वरी देवी उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने यह उठाए मुद्दे
- शहर में फल मंडी बनवाई जाए, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को दिक्कत न हो
- अतिक्रमण हटाने से पहले छोटे दुकानदारों को नोटिस दिया जाए
- नगर पालिका अतिक्रमण की गई जगहों पर सर्वे करे, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो
- शहर में वाहन पार्किंग की सुविधा हो, जिससे जाम से निजात मिले
- शहर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई हो, जहां वसूली भी होती है
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बेटे संग रिश्तेदार के घर जा रही महिला की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
