पीलीभीत: बेटे संग रिश्तेदार के घर जा रही महिला की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जाने के लिए निकली शाहजहांपुर की महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार से आई पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम हमजापुर के निवासी उत्तम राठौर मजदूरी करते हैं। उनके फुफुरे भाई के घर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भूड़ा विक्रमपुर में एक कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए सोमवार को वह बाइक से आ रहे थे। उनके साथ मां 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी छोटेलाल भी थी। पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा कस्बा से कुछ पहले पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप लेकर उसका चालक भाग गया। 

कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बेटे उत्तम को मामूली चोट आई। महिला को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां कुछ घंटे बाद ही इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की  सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर, हादसे के बाद महिला के परिवार में चीख पुकार मची रही। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के एक बेटा और एक पुत्री है। सीओ बीसलपुर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- खबर का असर: पीलीभीत में नहीं चला रसूखदारों का जोर, स्टेडियम रोड पर गरजी पालिका की जेसीबी, अवैध निर्माण ध्वस्त

 

संबंधित समाचार