मुरादाबाद: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की सड़क हादसे में मौत
सोनकपुर चौराहे पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दूसरा बाइक सवार भी घायल
बिलारी(मुरादाबाद), अमृत विचार। सोनकपुर चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
बिलारी सर्किल थाना क्षेत्र के सोनकपुर गांव निवासी सचिन (22) बी फार्मा का छात्र था। उसके भाई विनीत कुमार भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हैं। सचिन बाइक से सोमवार रात नौ बजे बिलारी किसी काम से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही सचिन सोनकपुर अड्डे से कुछ आगे निकला तभी सामने की दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस और राहगीरों ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सचिन के परिजन उसे टीएमयू हॉस्पिटल ले गए।
मंगलवार सुबह 10:00 बजे उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा बाइक सवार मुरादाबाद के करुला का बताया जा रहा है। वहीं जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए तांता लगा रहा। विधायक मोहम्मद फहीम, बसपा नेता अनिल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मनवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खालिद जमा खां, फैसल रजा अंसारी ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सांत्वना देने पहुंचे। सोनकपुर प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आम के बाग की बोली लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
