Aadhaar Mitra : UIDAI ने लॉन्च की AI बेस्ड नई सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
नई दिल्ली। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक ऐसा नया फीचर आधार कार्ड में ऐड किया है जिससे अब आप अपने प्रश्नों का जवाब बड़ी ही आसानी से पा सकेंगे। बता दें कि कई बार हमें गलती से कुछ सूचनाएं गलत हो जाने की वजह से उनमें करेक्शन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोग आधार केंद्र का चक्कर लगाने लगते हैं। इससे दूसरे काम भी प्रभावित होते हैं और समय की बर्बादी भी होती है।
#ResidentFirst
— Aadhaar (@UIDAI) February 15, 2023
Experience new services built on #IVRS by UIDAI.
Residents can call the UIDAI toll-free number 1947, 24x7 to find out their Aadhaar enrollment or update status, PVC card status or to receive information via SMS.@GoI_MeitY @mygovindia @PIB_India @_DigitalIndia pic.twitter.com/PRs06Qi010
इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एप्लीकेशन में AI सपोर्टेड एक चैटबॉट ऐड किया है। इस चैट बॉट से आप अपनी समस्या से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। UIDAI ने इस चैट बॉट फीचर को Aadhaar Mitra नाम दिया है। इससे आप बड़ी ही आसानी से जान सकेंगे कि आपको अपनी इंफॉर्मेशन को किस तरह से चेंज करना है। आइए बताते हैं कि आप Aadhaar Mitra का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
#ResidentFirst#UIDAI’s New AI/ML based chat support is now available for better resident interaction!
— Aadhaar (@UIDAI) February 14, 2023
Now Residents can track #Aadhaar PVC card status, register & track grievances etc.
To interact with #AadhaarMitra, visit- https://t.co/2J9RTr5HEH@GoI_MeitY @PIB_India pic.twitter.com/fHlVd0rXTv
नए AI बेस्ड चैट बॉट के बारे में जानकारी देते हुए UIDAI ने एक ट्वीट दिया है। इस चैट में लिखा गया है कि #ResidentFirst #UIDAI का नया AI/ML बेस्ड चैट सपोर्ट अब लोगों के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए उपलब्ध है। अब पब्लिक इसके सपोर्ट से अपने आधार पीवीसी स्टेटस को भी चेक कर सकती है। #AadhaarMitra से बात करने के लिए https://uidai.gov.in/en/ को विजिट करें।
बता दें कि आधार मित्र की मदद से आप अपने आधार की लोकेशन, रजिस्ट्रेशन, किसी प्रकार के अपडेशन स्टेटस, पीवीसी कार्ड के आर्डर स्टेटस या फिर कंप्लेन स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। आपको यहां अपने सवालों के जवाब हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में देखने को मिल जाएंगे।
Aadhaar Mitra ऐसे करें उपयोग
-सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
-अब आपको होमपेज में आधार मित्र का बॉक्स दिखाई देगा। चैट बॉट राइट साइड में बॉटम पर होगा।
-अब आपको चैट बॉट बॉक्स को टैप करना होगा जिसके बाद यह ओपेन हो जाएगा।
-अब आपको Get Started पर क्लिक करना होगा।
-अब आप सर्च बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : HAL ने HLFT-42 एयरक्राफ्ट से हटाई बजरंगबली की तस्वीर, जानें वजह
