रायबरेली: बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल, हालत गंभीर
बछरावां (रायबरेली) अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में लखनऊ ले जाया गया है। यह हादसा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर लालगंज रोड को जाने वाले बाईपास पर मंगलवार की देर शाम हुआ है।
लखनऊ महानगर के जानकीपुरम विस्तार निवासी महेंद्र पाल स्कूटी द्वारा लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे। चूरूवा मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ने पर लालगंज बाईपास की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महेंद्र पाल कुछ दूरी तक रोड पर घिसटते चले गये।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 112 पर कॉल करके सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायल को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों के परीक्षण में घायल के दाहिने पैर की हड्डी टूटी दिखी। मरीज़ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से देर रात उन्हे लखनऊ भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव का हुआ तबादला, नवीन कुमार सिंह होंगे नए ASP
