अपनी जमीन का कंट्रोल आप अपने हाथ में ले लें : डिमोलिशन ड्राइव बोलीं महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर। डिमोलिशन ड्राइव पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को कहना चाहती हूं कि अपनी जमीन का आप कंट्रोल अपने हाथ में ले लें। हमें अपनी जमीन की कस्टडी अपने हाथ में लेनी चाहिए, हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है, हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है बल्कि यह हमारी जमीन है।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, आप BBC जैसी एजेंसी पर छापे करवाते हो जो विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से है। इससे बाहर क्या मैसेज जाता है? यह BBC है जिसकी आप दुनिया के किसी भी कोने में जाइए गरीब से लेकर अमीर तक सभी इसकी विश्वसनीयता की मिसाल देते हैं।
ये भी पढ़ें : भारत में BBC के कार्यालयों में IT विभाग का 'सर्वे ऑपरेशन' दूसरे दिन भी जारी
