ICC Rankings : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनी है
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है। अब भारत टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनी है।
तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम नंबर-1
- टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
- वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
- टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स
India number 1 Test team.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2023
India number 1 ODI team.
India number 1 T20I team.
The domination of the Indian team in world cricket.
आपको बता दें कि टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या के पास, जबकि वनडे व टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का हाल देख जाए तो भारतीय टीम 115 रेंटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग अंक के साथ नंबर दो पर है। 106 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर। चौथे नंबर पर 100 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। पांचवें नंबर पर 85 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 79 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें : Women's Premier League : डब्ल्यूपीएल में RCB की मार्गदर्शक होंगी Sania Mirza, बोलीं- मैं बहुत खुश हूं
