बरेली: बीएससी की छात्रा के इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। बीएससी की छात्रा को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जा रहा है। छात्रा का फोटो पोस्ट कर उस पर अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं। छात्रा के विरोध करने पर उसे मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के साथ ही गंदी गंदी गालियां दी। 

जिससे परेशान होकर छात्री आज एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बीएससी की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसे इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी से रिक्वेस्ट आ रही है। इसके साथ ही छात्रा के फोटो को कॉपी पेस्ट कर उस पर अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं। जिसका विरोध करने पर छात्रा को मैसेज के माध्यम से मानव जाट नाम की आईडी से जान से मारने की धमकी दी गई है।

साथ ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्रा आज एसएसपी ऑफिस पहुंची और उसमें एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। छात्रा को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly : चार दिन के प्रवास पर 16 फरवरी को बरेली आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत 

संबंधित समाचार