महोबा : चार पहिया वाहन पलटने से एक की मौत, छह बाराती घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

शादी घर में चल रहा हंसी खुशी का माहौल और बज रहीं शहनाईयां हो गईं शांत

अमृत विचार, महोबा। बारात में जाते समय अजनर गांव से करीब दो किमी पहले चार पहिया वाहन पलट जाने से एक बाराती की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर चालक की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से शादी घर में मातम छा गया है। हंसी खुशी का माहौल गमगीन हो गया है। दुर्घटना के चलते विवाह की रस्मे में भी देर में हुई। इधर लड़की पक्ष के यहां भी चल रहा हंसी खुशी का माहौल शांत हो गया। 

शहर के मुहल्ला बजरिया निवासी हरिशंकर मिश्रा के घर से बुधवार की रात को बारात जिले के ही ग्राम अजनर में किशुन प्रसाद मिश्रा के यहां गई थी, तभी ग्राम बेलाताल के आगे अचानक बस खराब हो जाने से चार पहिया वाहनों में बारातियों को बैठकर अजनर भेजा जा रहा था, तभी एक चार पहिया वाहन का संतुलन बिगड़ जाने से गाड़ी अजनर से दो किमी पहले पलट गई। इससे मुन्नीलाल(60) पुत्र बल्दू निवासी बजरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जबकि मुन्ना (56) निवासी नथूपुरा, कामता प्रसाद (50) पुन्नालाल (48), राजू (57), चालक दृगपाल (25) पुत्र मानसिंह निवासी महोबा बुरी तरह घायल होकर गाड़ी फंस गए।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने गाड़ी को सीधा करके बारातियों को बाहर निकाला, जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल महोबा के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चालक दृगपाल की हालत गंभीर होने के कारण उसे डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही वर पक्ष के यहां चल रहा नाच गाना, बज रही शहनाईयां शांत हो गईं। विवाह घर में लोग एक दूसरे से घटना के बावत पूछते नजर आए। 

दुर्घटना से वर पक्ष के यहां चल रहा हंसी खुशी का माहौल हुआ गमगीन

शहर के मुहल्ला बजरिया से अजनर गांव के लिए बारात जाने के बाद घर में नाच गाना शुरू हो गया। महिलाएं भी पुरानी परम्परा के अनुसार बाबा बनकर एक दूसरों के घरों में जाकर और गीत गाकर मनोरंजन करती रही। कुछ महिलाएं दूसरों के घरों में जाकर दरबाजा न खोलने पर परेशान करती रहीं। शादी घर में भी हंसी खुशी का माहौल चल रहा था। नाच गाना भी हो रहे थे, तभी रात में अचानक दुर्घटना से एक की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर से शादी घर में गमगीन माहौल हो गया। हंसी खुशी और चल रहा मनोरंजन का कार्यक्रम भी शांत हो गया। लोगों ने पूरी रात जागकर गुजारी। 

यह भी पढ़ें : Traffic in Lucknow : ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार