लखनऊ : 1090 चौराहे के पास फुटपाथ पर लगेंगे ठेले व स्टॉल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। 1090 चौराहे के पास अवैध रूप से लगने वाले ठेले व स्टॉल हटाए नहीं जाएंगे। उन्हें फुटपाथ पर जगह दी जाएगी। इसके लिए स्मारक समिति ने सड़क किनारे जगह चिह्नित की है।

1090 चौराहे के आसपास रोड पर आइसक्रीम, चाय, चाट व अन्य ठेले व स्टॉल लगते हैं। जो अवैध हैं और इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 पर खदेड़े गए थे। जिन्हें कुछ अधिकारियों ने स्थाई रूप से हटाने के लिए कहा था। लेकिन, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद इनके रोजगार के लिए हटाने के बजाय स्मारक समिति पार्क के पास फुटपाथ पर जगह देने की व्यवस्था की है।

स्मारक समिति की जनसंपर्क अधिकारी भावना सिंह ने बताया कि सड़क किनारे लाइनें खींचकर जगह चिह्नित की है। जहां यह दुकानें लगेंगी। बाद में एक शुल्क निर्धारित करेंगे। इसी तरह चटोरी गली आशाज्योति लेन पर 10 दुकानें कार्यक्रम को लेकर संचालित की गईं थी। जहां, कार्यक्रम के दौरान आए लोगों ने बराबर दुकानें संचालित करने के फीडबैक दिए हैं। इस आधार पर 10 दुकानों के टेंडर कराएंगे। इससे चटोरी गली हमेशा गुलजार रहेगी।

यह भी पढ़ें : एलडीए ने दिए भूखंड, बाहरी ने बना लिए मकान

संबंधित समाचार