बरेली : छात्रा से बात करने पर शिक्षक ने टोका तो भड़का छात्र नेता, धमकी देते हुए किया हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में छात्र नेताओं की दबंगई हावी होती जा रही है। किसी समय में समाजवादी छात्र सभा के नेताओं को हंगामा करने का तमगा मिला था, लेकिन इस समय अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सुर्खियों में बने हुए हैं।

शुक्रवार को बरेली कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के बीएलटी रूम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र नेता रितेश जौहरी लड़कियों के साथ बैठा हुआ था। तभी वहां से एक वरिष्ठ शिक्षक ने छात्र नेता को टोक दिया। फिर छात्र नेता इतनी सी बात पर भड़क गया और वरिष्ठ शिक्षक से भिड़ गया। उन्हें धमकी देते हुए फोन पर बात करते हुए उस समय चला गया। फिर करीब 11.30 बजे छात्र नेता रितेश अन्य छात्र नेताओं को लेकर विभाग में पहुंचा और काफी देर तक उसने हंगामा काटा। सभी छात्र नेता शिक्षकों को धमकी देते हुए चले गए।

ये भी पढ़ें- बरेली : देर रात नकटिया नदी के पास खंती में गिरी कार, लगा जाम

संबंधित समाचार