अयोध्या : फर्जी मुख्तारनामा बनाकर बेच दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जमीन
भतीजे ने अंजाम दी वारदात, छह के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
अमृत विचार, अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तीन बार विधायक रहे गणेश कुमार पांडेय के वंशज का फर्जी मुख्तारनामा पंजीकृत करवा इसी मुख्तारनामे के आधार पर उत्तराखंड स्थित करोड़ों की जमीन बेच दी गई। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी समेत छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया है। खास बात यह है कि यह वारदात भतीजे ने ही अंजाम दी।
गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र स्थित संग्रामपुर उनवल निवासी गणेश कुमार पांडेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वहीं से तीन बार विधायक रहे। उनके नाम गांव क्षेत्र के अलावा उत्तराखंड के उधमसिंह नगर स्थित काशीपुर थाना क्षेत्र के हरियावाला में करोड़ों की कृषि भूमि है। शिकायतकर्ता सूर्य प्रकाश पांडेय का कहना है कि बाबा की चार फरवरी 1975 को मौत हो गई। जिसके चलते वारिस के रूप में पिता के साथ दोनों भाई जगदीश व वृंदावन पांडेय का नाम दर्ज हुआ।
उनके पिता 1996 में प्राइमरी विद्यालय से अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए और आजन्म गांव पर ही रहे। पिता की मौत के बाद भतीजे राघवेंद्र पांडेय ने 16 मार्च 2000 को किसी व्यक्ति को खड़ा कर अपने नाम उप निबंधक कार्यालय फैजाबाद में कूट रचित एवं फर्जी मुख्तारनामा पंजीकृत करा लिया और इसी के आधार पर उत्तराखंड स्थित पिता के हिस्से की करोड़ों की जमीन लाखों में बेच दी। मामले की जानकारी होने पर राघवेंद्र से पूछताछ की गई तो वह गाली-गलौज करने लगा और जान से मार डालने की धमकी दी।
पीड़ित ने भतीजे राघवेंद्र के अलावा उसकी पत्नी प्रमिला, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी काशीपुर निवासी अभिनव अग्रवाल, सरकड़ी फार्म निवासी धर्मजीत सिंह, बाजपुर निवासी रामदर्शन बंसल और नैनीताल के रामनगर स्थित राममंदिर निवासी नीरज कुमार अग्रवाल को नामजद किया है।
शुक्रवार को सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी को मिली शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना, साजिश, गाली-गलौज व धमकी आदि की धारा में छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। दर्ज केस की विवेचना कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में युवक कांवड़ियों को बांट रहा था बीयर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
