अलीगढ़ में युवक कांवड़ियों को बांट रहा था बीयर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में कांवड़ियों को बीयर बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक शख्स सड़क किनारे बीयर की कई केन रख वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को बीयर बांटने की कोशिश करता है,लेकिन कांवड़िये उसे मना करते हुये आगे बढ़ते जाते हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ संगठनों ने बीयर बांटने के कृत्य की निंदा करते हुये शख्स को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज 14 केन बीयर बरामद कर ली है। पुलिस इस मामले में इतनी संख्या में बीयर एक आदमी के पास कैसे हैं। इस बात की जानकारी करने में जुटी है।

दरअसल, कांवड़ियों को बीयर बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित की पहचान भी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि से पहले रामघाट रोड से कांवड़िया गंगा जल लेने के लिए जाते हैं।

गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के लोग खाने-पीने की चीजें मुहैया कराते हैं। इसी तरह एक युवक सड़क किनारे बीयर की कई पेटी रखकर उधर से गुजर रहे कांवड़ियों को देने की कोशिश करता है। इस दौरान वह युवक कावंड़ियों को हाथ जोड़कर नमस्कार भी करता है।

यह भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

संबंधित समाचार