कन्नौज में महाशिवरात्रि पर बाबा गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय बाबा गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। महापर्व होने से उमड़ने वाली भीड़ की देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वाहनों को सम्राट हर्षवर्द्धन द्वार से पहले ही रोक दिया गया था। तड़के से शुरू हुआ दर्शन व पूजन का क्रम लगातार जारी है। 

13 (72)

शनिवार को भगवान शिव की आराधना का महापर्व शिवरात्रि धूमधाम से पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। तड़के से ही शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने गंगाजल, दूध ,शहद सहित कई पवित्र वस्तुओं से भगवान शिव का जलाभिषेक और श्रृंगार किया। इस पर्व पर  खासतौर से हर्षकालीन गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मंदिर व्यवस्थापकों के अनुसार भक्तों की भीड़ देर रात तक ऐसे ही बनी रहेगी। 

ये भी पढ़ें - समुदाय विशेष बाहुल्य मुहल्ले से शिव बारात निकालने पर सक्रिय हुआ प्रशासन, डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा  

संबंधित समाचार