बहराइच: ठेलिया हटाने के विवाद में दबंगों ने जमकर पीटा, किशोरी समेत आठ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घसियारीपुरा मोहल्ले में रात को ठेला हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान कार सवार अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला घसियारीपुरा मोहल्ला निवासी बबलू ठेला लगाकर घर का खर्च चलाते हैं। 

010

शुक्रवार रात को अस्पताल चौराहा से बबलू दुकान बंद करने के बाद ठेला लेकर घर जा रहे थे। मोहल्ले में पहुंच गए थे। बबलू का कहना है कि मोहल्ला निवासी ललित जायसवाल के यहां शादी कार्यक्रम था। शादी में तैयार होने के लिए एक महिला पास में स्थित ब्यूटी पार्लर से आई। कार सवार लोग महिला को लेकर जाने लगे। रास्ते से ठेलिया हटाने को लेकर बबलू और कार सवारों से विवाद हो गया। इससे कार सवार लोग नाराज हो गए। सभी ने वाहन से उतरकर बबलू, गौरी, शरद सिंह, सुभाष, मीना, उर्मिला और गिरीश कुमार को से जमकर मारपीट की। 

दबंगों ने रॉड से हमला किया। जिसमें किसी का सिर फट गया तो किसी का पैर फ्रेक्चर हो गया। गौरी (14) वर्ष की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उधर मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित सुभाष ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-UP: ''जीरो बैलेंस'' पर दम तोड़ गए गोवंशों के ''बैंक खाते'' शुरू, होने से पहले बंद हो गई पारदर्शिता व सरलता की योजना

संबंधित समाचार